
इस पहेली में हर उत्तर 4 अक्षरों का होगा, जिसमें एक भी मात्रा का प्रयोग नहीं होगा।
पहेलियाँ
1. बिना परिवहन के एक जगह से दूसरी जगह भेजना
2. छीजन / घिस कर कम होते जाना
3. आना
4. चरित्र / व्यवहार
5. पहले से स्थान निश्चित करा लेना
6. छोटा हरा खट्टा फल / स्टार फ्रूट
7. हथेली
8. कुलबुलाहट
9. बादलों के टकराने की आवाज
10. तीर्थंकरों के अनुवादक
11. कष्ट उठाना
12. द्रव के नीचे बैठा कचरा
13. शिशिर ऋतु में पत्ते झड़ना
14. कम का भी पर्याप्त / प्रचुर प्रतीत होना
15. अचानक / अकारण
16. भीड़ का बदहवास भागना
17. जख्म या चोट पर लगाया जाने वाला लेप
18. मोटा ताजा / स्थूल
19. दो पक्षों में होने वाली वाणी की कलह / तकरार / झगड़ा
उत्तर
1. बिना परिवहन के एक जगह से दूसरी जगह भेजना – अंतरण
2. छीजन / घिस कर कम होते जाना – अपक्षय
3. आना – आगमन
4. चरित्र / व्यवहार – आचरण
5. पहले से स्थान निश्चित करा लेना – आरक्षण
6. छोटा हरा खट्टा फल / स्टार फ्रूट – कमरख
7. हथेली – करतल
8. कुलबुलाहट – खलबल
9. बादलों के टकराने की आवाज – गड़गड़
10. तीर्थंकरों के अनुवादक – गणधर
11. कष्ट उठाना – जहमत
12. द्रव के नीचे बैठा कचरा – तलछट
13. शिशिर ऋतु में पत्ते झड़ना – पतझड़
14. कम का भी पर्याप्त / प्रचुर प्रतीत होना – बरकत
15. अचानक / अकारण – बरबस
16. भीड़ का बदहवास भागना – भगदड़
17. जख्म या चोट पर लगाया जाने वाला लेप – मरहम
18. मोटा ताजा / स्थूल – भरकम
19. दो पक्षों में होने वाली वाणी की कलह / तकरार / झगड़ा – चखचख