पहेलियाँ: 4 अक्षर के बिना मात्रा के शब्द – 1

इस पहेली में हर उत्तर 4 अक्षरों का होगा, जिसमें एक भी मात्रा का प्रयोग नहीं होगा।

पहेलियाँ

1. एक बड़ा सरीसृप

2. भूख हड़ताल

3. अधिकारी

4. साठ के ऊपर की पहली अभाज्य संख्या

5. बगीचा / उद्यान

6. दुविधा / परेशानी

7. दायें / बाएं बाजू लेटना

8. पक्षियों की मधुर आवाजें

9. पलंग में रहने वाला एक खून चूसने वाला कीड़ा

10. पोस्ता दाना

11. भगवान गणेश का उपासक

12. मनबहलाव के लिए बातचीत

13. नींबू सरीखा बड़ा फल

14. सर्वव्यापी

15. एक मिठाई

16. चूड़ियों की आवाज

17. प्रकाशित / दीप्तिमान

18. जबरदस्ती

19. पानी का विभाग

20. तुरंत / अतिशीघ्र

21. तीर रखने का चोगा

22. पदार्थ को गरम रखने का बर्तन

23. अग्नि शमन दल का वाहन

24. हृदय का स्पंदन

25. शरारती

उत्तर

1. एक बड़ा सरीसृप – अजगर

2. भूख हड़ताल – अनशन

3. अधिकारी – अफसर

4. साठ के ऊपर की पहली अभाज्य संख्या – इकसठ

5. बगीचा / उद्यान – उपवन

6. दुविधा / परेशानी – उलझन

7. दायें / बाएं बाजू लेटना – करवट

8. पक्षियों की मधुर आवाजें – कलरव

9. एक खून चूसने वाला कीड़ा – खटमल

10. पोस्ता – खसखस

11. भगवान गणेश का उपासक – गणपत

12. मनबहलाव के लिए ऐसे ही बातचीत – गपशप

13. बड़ा नींबू सरीखा फल – गलगल

14. सर्वव्यापी – घटघट

15. एक मिठाई – चमचम

16. चूड़ियों की आवाज – खनखन

17. प्रकाशित / दीप्तिमान – जगमग

18. जबरदस्ती – जबरन

19. पानी का विभाग – जलकल

20. तुरंत / अतिशीघ्र – झटपट / एकदम

21. तीर रखने का चोगा – तरकश

22. पदार्थ को गरम रखने का बर्तन – थरमस

23. अग्नि शमन दल का वाहन – दमकल

24. हृदय का स्पंदन – धड़कन

25. शरारती – नटखट

Advertisement

अपनी टिप्पणी और सुझाव दें:

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  बदले )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  बदले )

Connecting to %s