पहेलियाँ: 4 अक्षर के बिना मात्रा के शब्द – 2

इस पहेली में हर उत्तर 4 अक्षरों का होगा, जिसमें एक भी मात्रा का प्रयोग नहीं होगा।

पहेलियाँ

1. पुरूषों का एक पहनावा

2. बहते पानी की आवाज

3. आग जलाने का पत्थर

4. डमरू की आवाज

5. जमीन के नीचे की मंजिल

6. कोलकाता एयरपोर्ट का स्थान

7. संगी साथियों सहित

8. एक हरी सब्जी

9. सैनिक टुकड़ी

10. बुरे से भी बुरा

11. पात्र

12. लार मिश्रित गाढ़ा लसदार पदार्थ / कफ

13. मन का भटकना

14. महीन चिकना रोयेंदार कपड़ा

15. धर्म ( उर्दू ) में

16. गर्दन और कानों को ढंकने वाला ऊनी कपड़ा

17. रस / स्वाद / आनंद से परिपूर्ण

18. मेहरबानी , दया

19. तकरीबन / करीब-करीब

20. तरबतर / बुरी तरह सना हुआ

21. बाइनरी 1000011 / LXVII

22. एक सार

23. महोदय , श्रीमान ( उर्दू में )

24. सदैव

25. तमन्ना , दिल की आरज़ू

उत्तर

1. पुरूषों का एक पहनावा – अचकन

2. बहते पानी की आवाज – कलकल

3. आग जलाने का पत्थर – चकमक

4. डमरू की आवाज – डमडम

5. जमीन के नीचे की मंजिल – तलघर

6. कोलकाता एयरपोर्ट का स्थान – दमदम

7. संगी साथियों सहित – दलबल

8. एक हरी सब्जी – परवल / शलगम

9. सैनिक टुकड़ी – पलटन

10. बुरे से भी बुरा – बदतर

11. पात्र – बरतन

12. लार मिश्रित गाढ़ा लसदार पदार्थ / कफ – बलगम

13. मन का भटकना – भटकन

14. महीन चिकना रोयेंदार कपड़ा – मखमल

15. धर्म ( उर्दू ) में – मजहब

16. गर्दन और कानों को ढंकने वाला ऊनी कपड़ा – मफलर

17. रस / स्वाद / आनंद से परिपूर्ण – रसमय

18. मेहरबानी , दया – रहमत

19. तकरीबन / करीब-करीब – लगभग

20. तरबतर / बुरी तरह सना हुआ – लथपथ

21. बाइनरी 1000011 / LXVII – सड़सठ

22. एक सार – समतल

23. महोदय , श्रीमान ( उर्दू में ) – हजरत

24. सदैव – हरदम

25. तमन्ना , दिल की आरज़ू – हसरत

Advertisement

अपनी टिप्पणी और सुझाव दें:

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  बदले )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  बदले )

Connecting to %s