अनेकार्थी शब्द: दस मजेदार पहेलियाँ – 1

अनेकार्थी शब्द वह होते हैं जिनके एक से ज्यादा अर्थ हो सकते है। यह वाक्य के अर्थ पर निर्भर करता है कि शब्द किस अर्थ में प्रयुक्त हुआ है। यहाँ एक से ज्यादा वाक्यों के रिक्त स्थानों में एक ही शब्द आएगा, जिसे आपको ज्ञात करना है। उत्तर सबसे अंत में दिए गए हैं।

पहेलियाँ

1.
कुर्सी न होने से अतिथि ____ रहा।
न गल पाने से चावल ____ रह गया।

2.
दिए गए प्रश्नों के ____ लिखिए।
हिमालय भारत के ____ में स्थित है।

3.
सैनिकों की शहादत को दोनों ____ जोड़ के प्रणाम।
सरकार अपने नागरिकों से ____ वसूल करती है।

4.
शोले में वीरु के ____ का कोई पता नहीं था।
यह तो ____ मिलाकर भी १०० रुपए नहीं होते।

5.
टाई ____ के साथ ही अच्छी लगती है।
किले को दुर्ग, गढ़ या ____ भी कहते हैं।

6.
रमेश उच्च ____ का समझदार है।
एक करोड़ को एक ____ भी कहा जाता है।

7.
जानवरों को उपयुक्त ____ मिलना चाहिए।
बचने का कोई ____ न देख बिल्ली आक्रमण कर देती है।

8.
भारत में पहले मीटर नहीं ____ की माप चलती थी।
इस भारी भरकम जानवर को ____ भी कहते हैं।

9.
इस बात से तुम्हारा क्या ____ है?
धन का विज्ञान ____ शास्त्र कहलाता है।

10.
तुलसी ____ औषधीय गुणों से भरपूर होते हैं।
सैनिकों का ____ मार्चपास्ट के लिए तैयार है।

उत्तर

1. खड़ा
पहले वाक्य में खड़ा यानि कि वह बैठ नहीं पाया जबकि दूसरे वाक्य में खड़ा यानि कि वह सही से पक नहीं पाया।

2. उत्तर
पहले वाक्य में उत्तर यानि कि प्रश्न का हल जबकि दूसरे वाक्य में उत्तर यानि कि एक दिशा।

3. कर
पहले वाक्य में कर का अर्थ है हाथ जबकि दूसरे में सरकार द्वारा लिया जाने वाला टैक्स।

4. कुल
पहले वाक्य में कुल का अर्थ है वंश अर्थात उसके घर परिवार के विषय में कुछ नहीं पता है जबकि दूसरे वाक्य में कुल यानि कि उनका जोड़।

5. कोट
पहले वाक्य में कोट यानि जैकेट जबकि दूसरे वाक्य में कोट यानि किला।

6. कोटि
पहले वाक्य में उच्च कोटि यानि उच्च स्तर जबकि दूसरे वाक्य में कोटि यानि करोड़ की संख्या।

7. चारा
पहले वाक्य में चारा यानि जानवरों का भोजन जबकि दूसरे वाक्य में चारा यानि विकल्प।

8. गज
पहले वाक्य में गज यानि लम्बाई नापने की एक इकाई जबकि दूसरे वाक्य में गज यानि हाथी। (12 इंच का एक फुट, 3 फूट का एक गज और 1760 गज का एक मील जोकि लगभग 1.6 किलोमीटर के बराबर होता था।)

9. अर्थ
पहले वाक्य में अर्थ यानि आशय / मतलब जबकि दूसरे वाक्य में अर्थ यानि रुपये पैसे से संबंधित।

10. दल
पहले वाक्य में दल यानि पत्ते जबकि दूसरे वाक्य में दल यानि टुकड़ी / समूह।

Advertisement

अपनी टिप्पणी और सुझाव दें:

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  बदले )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  बदले )

Connecting to %s