चार अक्षर शब्द (4 Letter Words)

प्री-स्कूल तथा प्रारम्भिक कक्षाओं के बच्चों को अक्षर ज्ञान कराने के लिए सर्वप्रथम दो, तीन और चार अक्षरों के बिना मात्राओं के शब्द पढ़ाए जाते हैं। यह उन्हें अक्षर को पहचानने और लिखने में मदद करते हैं। यहाँ प्रस्तुत हैं चार अक्षर वाले 150 के करीब शब्द।

अचकनअचरजअजगरअजमतअटकल
अड़चनअड़सठअदरकअनगढ़अनपढ़
अनबनअनशनअपक्षय अफसरअरहर
अवसरअसमतआगमन आचरण आयकर
आरक्षण इकसठ उनसठउपवनउबटन
उलझनएकदमएकमतअंतरण कटहल
कतरनकमतरकमरख करकटकरतल
करवटकलकलकलरवकसरतखटपट
खटमलखनखनखलबलखसखसगटगट
गड़गड़गड़बड़गणधरगणपतगदगद
गपशप गरदनगलगलघटघटचकमक
चखचख चटपटचमचमछमछमजगमग
जनमतजबरनजमघटजलकलजलचर
जहमत झटपटझनझनझलमलटपकन
टमटमठकठकठनठनडगमगडमडम
तड़पनतरकशतलघरतलछट थरमस
दमकलदमखमदमदमदलदलदलपत
दलबलदहशतधड़कनधनकरनटखट
नभचरपचपनपतझड़ पनघटपरवल
पलटनबकबकबचपनबदतरबरकत
बरगदबरतनबरबस बलगमभगदड़
भगवनभटकनभरकम मखमलमचमच
मजहबमतलबमनहरमफलरमरकज
मरघटमरहम मलमलमसनदमसलन
रसमयरहबररहमतलकदकलगभग
लथपथशबनमशरबतशलगमसड़सठ
सजधजसमतलसरगमसरपटसरसर
सहचरसहमतहजरतहड़बड़हरकत
हरदमहलकटहलचलहलधरहसरत
अवगतअसमयचटकननफरतनवरस
परचमपटसनपथकर

कई बार देखा गया है कि कुछ शब्दों को चार अक्षर का दिखाया जाता है। किंतु सही अर्थों में उन्हें 2+2 यानि दो-दो अक्षरों के दो शब्दों के रूप में दिखाना चाहिए। ऐसे ही कुछ शब्द नीचे दिए गए हैं इस उद्देश्य के साथ कि भाषा की शुद्धि बनी रहनी चाहिए।

अबतक – अब तकउड़कर – उड़ करछतपर – छत पर
जमकर – जम करडटकर – डट करडरकर – डर कर
बनकर – बन करबहकर – बह कर हटकर – हट कर

कुछ शब्द ऐसे भी हैं जिनको चार अक्षर का दिखा दिया जाता है। किंतु सही अर्थों में उनमें ‘र’ पूरा नहीं आधा ही होता है, किंतु बच्चों की सहूलियत के लिए उसे चार अक्षर का कर देते हैं। ऐसे ही कुछ शब्द नीचे दिए गए हैं इस उद्देश्य के साथ कि भाषा की शुद्धि बनी रहनी चाहिए।

दरपन – दर्पणदरशन – दर्शनपरबत – पर्वत
बरतन – बर्तनशरबत – शर्बतसरकस – सर्कस

कुछ वाक्य प्रयोग:

1. नटवर कटहल रख।

2. अहमद कसरत कर।

3. रमन ठकठक मत कर।

4. कमल बरगद पर चढ़।

5. मनहर हरदम चखचख मत कर।

Advertisement

अपनी टिप्पणी और सुझाव दें:

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  बदले )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  बदले )

Connecting to %s