बाल पहेलियाँ: दस मजेदार पहेलियाँ – 2

पहेलियाँ

इन पहेलियों में उत्तर को ज्ञात करने के लिए जो संकेत दिए गए हैं वह उसी शब्द के किसी अक्षर को काट कर दिए गए हैं। यह अक्षर शुरू के, बीच के या फिर अंत के हो सकते हैं। इन्हीं के आधार पर उत्तर पता करना है।

1.
आदि कटे तो हाथी बनूँ,
अंत कटे तो कौआ,
मध्य काटो तो काज बन जाऊँ,
किताब कॉपी की जान हूँ।

2.
आदि कटे तो नानी प्यारी,
अंत कटे तो सेना न्यारी,
देश के लिए जान न्यौछावर,
करने की सदैव तैयारी।

3.
तीन अक्षर का मेरा नाम,
उल्टा सीधा एक समान,
चलता पानी या हवा में,
पहुँचता सबको उनके धाम।

4.
मध्य कटे तो सबको काटूँ,
अंत कटे तो जलाऊँ,
शहर एक यू पी का,
प्यार के स्मारक से जाना जाऊँ।

5.
अंत कटे बक बक होय,
करी बनूँ सिर कटे,
में में मेरी भाषा,
जल्दी से बूझ कौन हूँ मैं।

6.
पैर कटे तो कोई आइटम,
सिर कटे तो गर,
कमर कटे तो नर,
रहते हो तुम मेरे अंदर।

7.
आदि कटे तो बेशक़ीमती पत्थर,
अंत कटे तो मीठी सुंदर डिश,
होता एक मैं फल,
उत्तर पाओ जब नाम लिखो रोमन में।

8.
पाँच अक्षर का मेरा नाम,
उल्टा सीधा एक समान,
दक्षिण प्रदेश की मैं,
हूँ भारतीय भाषा का नाम।

9.
आदि कटे तो हिम्मत,
अंत कटे तो लम्बाई,
मध्य कटे तो कम हो जाए,
मुझे लिए बग़ैर कहीं कैसे जाई।

10.
तीन अक्षर का मेरा नाम,
उल्टा सीधा एक समान,
सुभाष चंद्र बोस का जन्मस्थल,
उड़ीसा का मैं एक गाम।

उत्तर

1. कागज

2. सेनानी

3. जहाज

4. आगरा

5. बकरी

6. नगर

7. खीरा kheera

8. मलयालम

9. कदम

10. कटक

अपनी टिप्पणी और सुझाव दें: